रेलवे की राजभाषा प्रतियोगिता में दिखेगा हिन्दी प्रेम, श्रेष्ठ प्रतिभागी जाएंगे बोर्ड स्तर पर



गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा के प्रचार-प्रसार एवं कर्मचारियों में हिन्दी के प्रति अभिरुचि बढ़ाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय रेल स्तर पर हिन्दी निबंध, हिन्दी वाक् तथा टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 3 और 4 जुलाई, 2025 को बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर में आयोजित की जायेगी।

प्रतियोगिता में विभिन्न भाषा-भाषी सेवारत अधिकारी/कर्मचारी (जे.ए. ग्रेड तक) भाग ले सकेंगे। हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में ‘बालश्रम – समस्या और समाधान’ अथवा ‘शहरीकरण के कारण प्रदूषण’ विषयों में से किसी एक पर 2000 शब्दों में निबंध लेखन होगा। वहीं, हिन्दी वाक् प्रतियोगिता के लिए ‘जल संरक्षण – आवश्यकता एवं उपाय’ तथा ‘भारतीय रेल में डिजिटल इंडिया का योगदान’ विषय निर्धारित किये गये हैं।

इसके अतिरिक्त 100 अंकों की हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी, जो अधिकारियों की व्यावहारिक राजभाषा दक्षता को परखने का माध्यम बनेगी।

राजभाषा विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिससे रेलवे कर्मियों में हिन्दी के प्रति जागरूकता और प्रयोगशीलता को बढ़ावा मिले। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा तीन प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को रेलवे बोर्ड द्वारा अखिल रेल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए नामित किया जाएगा। आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था पूर्वोत्तर रेलवे के राजभाषा विभाग द्वारा की जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *