रेलवे सुरक्षा बल का सख्त पहरा: ई-टिकट का अवैध कारोबार, मानव तस्करी पर कार्रवाई



गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा रेल संपत्ति की सुरक्षा, अवैध गतिविधियों की रोकथाम और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। 11 और 12 जून 2025 को विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल ने कई महत्त्वपूर्ण कार्रवाई कर सराहनीय कार्य किया।

ई-टिकट के अवैध कारोबार में दो गिरफ्तार

11 जून को RPF आज़मगढ़ द्वारा एक व्यक्ति को रेल आरक्षित ई-टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 8 ई-टिकट बरामद किए गए। वहीं, 12 जून को फूलपुर गांव के सामने एचपी पेट्रोल पंप के पास से एक अन्य व्यक्ति को 10 ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया।

लावारिस बच्चों की सुरक्षा और पुनर्वास

मानव तस्करी रोकथाम और बचपन बचाओ अभियान के अंतर्गत भी रेलवे सुरक्षा बल ने संवेदनशीलता दिखाई।

  • 12 जून को लक्ष्मीगंज स्टेशन मास्टर को एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की स्टेशन परिसर में लावारिस हालत में मिली, जिसे RPF कप्तानगंज द्वारा चाइल्ड लाइन कुशीनगर को सुपुर्द किया गया।

  • इसी दिन RPF देवरिया को ट्रेन संख्या 12565 में एक 19 वर्षीय लड़की मिली, जिसे महिला सुरक्षा के तहत वन स्टॉप सेंटर, देवरिया को सौंपा गया।

यात्रियों का सामान सुरक्षित लौटाया

यात्रियों की सुविधा और सहयोग के दृष्टिकोण से RPF ने कई लावारिस सामान यात्रियों को लौटा कर भरोसा कायम किया।

  • 11 जून को RPF स्कॉर्ट पार्टी को ट्रेन संख्या 15031 के जनरल कोच में एक यात्री का छूटा बैग मिला जिसे पहचान व सत्यापन के बाद यात्री को सौंप दिया गया।

  • इसी दिन थावे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 15113 के कोच B-2 के बर्थ 45 पर एक पिठ्ठू बैग मिला, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया।

  • 11 जून को गोरखपुर वेटिंग हॉल में मिला एक मोबाइल फोन, 12 जून को यात्री के परिजन को सही पहचान के बाद सौंपा गया।

रेलवे सुरक्षा बल के इन कार्यों से साफ है कि न केवल अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में वह सक्षम हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा, सामान की जिम्मेदारी और मानवीय दृष्टिकोण से भी लगातार तत्पर हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *