रेलवे डेस्क। पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने वाराणसी मंडल पर सावन मेले के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षा और समुचित यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक की। इस क्रम में उन्होंने वाराणसी डीजल लॉबी का निरीक्षण किया और मंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की।
क्लास रूम और रेस्ट रूम में उपलब्ध सुविधाओं की जांच
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गार्ड एवं लोको क्रू लॉबी का विस्तृत अवलोकन किया। साइनिंग ऑन/ऑफ कियॉस्क, ड्यूटी रजिस्टर, पी.एम.ई. और रिफ्रेशर कोर्स की स्थिति की जांच की गई। रनिंग स्टाफ द्वारा उपयोग किए जाने वाले संरक्षा उपकरण जैसे वीएचएफ सेट, एंटी फॉग डिवाइस, एलईडी टॉर्च और यूटिलिटी किट की भी समीक्षा की गई। क्लास रूम और रेस्ट रूम में उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया गया। लॉबी के समुचित रखरखाव और कुशल प्रबंधन पर संतोष व्यक्त किया गया।
मानसून संबंधी तैयारियों पर विशेष चर्चा
इसके उपरांत मंडल कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने आधारभूत संरचना, रेल संरक्षा, सुरक्षा और मानसून संबंधी तैयारियों पर विशेष चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि ट्रैक, पुलों, समपार और अन्य संरचनाओं का नियमित निरीक्षण और रखरखाव संरक्षा के उच्चतम मानकों के अनुसार किया जाए।
उन्होंने विभागों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया ताकि कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जा सके। ट्रैक कार्यों के लिए सुनियोजित योजना बनाकर उन्हें शीघ्रता से लागू करने की आवश्यकता बताई गई। गेटमैनों को संरक्षा नियमों एवं आपात स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी देकर उन्हें प्रशिक्षित करने का सुझाव दिया गया।
मानसून के दौरान पटरियों की निगरानी
ट्रैक और क्रॉसिंग के रखरखाव को संरक्षा मानकों के अनुरूप करने, रेलवे ट्रैक के किनारे बसे गांवों में रहने वाले लोगों को जागरूक करने, रेलकर्मियों को समय पर वर्दी, जूते, संरक्षा जैकेट और रेनकोट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
मानसून के दौरान पटरियों की निगरानी, सफाई और मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता बताई गई। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के साथ मंडलीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।