वाराणसी— पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल को आज अपना नया मंडल रेल प्रबंधक मिल गया। वरिष्ठ रेल अधिकारीआशीष जैन ने सोमवार, दिनांक 28 जुलाई 2025 को इस अहम पद का कार्यभार विधिवत रूप से ग्रहण किया। इससे पहले वे मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली में मुख्य सामग्री प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।
तकनीकी योग्यता और वर्षों का प्रशासनिक अनुभव
सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त कर चुके श्री जैन, भारतीय रेलवे भंडार सेवा (IRSS) के 1995 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने अप्रैल 1997 में पश्चिम रेलवे, अजमेर मंडल से अपने सेवाकाल की शुरुआत सहायक मंडल सामग्री प्रबंधक के रूप में की थी। तब से लेकर अब तक उन्होंने विभिन्न ज़ोन और विभागों में महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए रेल प्रशासन में अपनी दक्षता का परिचय दिया है।
रेलवे और रक्षा मंत्रालय दोनों में निभाई जिम्मेदारियाँ
अपने सेवा जीवन के दौरान उन्होंने पश्चिम रेलवे के वडोदरा और मुंबई, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर स्थित जनरल स्टोर डिपो, उत्तर रेलवे के शकूरबस्ती डिपो समेत कई स्थानों पर कार्य किया है। इसके अलावा, रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली में निदेशक (I.C) के रूप में पाँच वर्षों तक प्रतिनियुक्ति पर रहकर उल्लेखनीय सेवाएं दीं।
रेलवे बोर्ड से लेकर कार्यशाला संगठन तक सक्रिय भूमिका
रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर रेलवे स्टोर (DRS) और नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यशाला आधुनिकीकरण संगठन में मुख्य सामग्री प्रबंधक के रूप में भी जैन ने अपनी नीतिगत और संचालनात्मक क्षमताओं का प्रभावी उपयोग किया। मुरादाबाद मंडल (उत्तर रेलवे) में वे वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक भी रह चुके हैं।
लोकप्रिय नेतृत्व और कार्य के प्रति समर्पण
श्री जैन को सामग्री प्रबंधन, प्रशासनिक संचालन और नीति क्रियान्वयन में विशेषज्ञता प्राप्त है। वे एक सहज, सहयोगी और कर्मठ अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। रेलकर्मियों और अधिकारियों के बीच उनकी लोकप्रियता उनके नेतृत्व की कार्यशैली को दर्शाती है।
वाराणसी मंडल से नई अपेक्षाएं
उनके पदभार ग्रहण करने के साथ ही वाराणसी मंडल में रेलवे संचालन की गुणवत्ता, संसाधनों के प्रबंधन और यात्री सुविधाओं में और अधिक सुधार की आशा की जा रही है। रेल परिवार और क्षेत्रीय जनता को जैन के नेतृत्व से काफी उम्मीदें हैं।
