बरेका में संपन्न हुआ बैडमिंटन महाकुंभ, RPF के खिलाड़ियों ने दिखाया शौर्य और संयम का समागम



वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के बैडमिंटन हॉल में 6 और 7 जून को आयोजित पूर्वोत्तर रेलवे रेल सुरक्षा बल अंतर मंडलीय बैडमिंटन प्रतियोगिता-2025 में जबरदस्त उत्साह, प्रतिस्पर्धा और खेल कौशल देखने को मिला।

दो दिवसीय आयोजन में विभिन्न मंडलों की महिला और पुरुष टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता ने न केवल उत्कृष्ट खेल प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि RPF जवानों में टीम भावना, अनुशासन और सौहार्द की मिसाल भी पेश की।


प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:

महिला एकल
– विजेता: पूनम (लखनऊ मंडल)
– उपविजेता: ममता यादव (इज्जतनगर मंडल)

पुरुष एकल
– विजेता: दशरथ प्रसाद (लखनऊ मंडल)
– उपविजेता: अमित कुशवाहा (बरेका)

पुरुष युगल
– विजेता: अभय कुमार राय व परमेश्वर कुमार (वाराणसी मंडल)
– उपविजेता: अमित कुशवाहा व रविकांत यादव (बरेका)


🎖️ खेलों से बढ़ा मनोबल, मजबूत हुआ सहयोग

समापन समारोह में सुरक्षा आयुक्त बालकिशन मीणा ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की और आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “ऐसी प्रतियोगिताएं RPF में ऊर्जा, सौहार्द और आत्मविकास की भावना को जीवंत करती हैं।”

इस मौके पर सहायक सुरक्षा आयुक्त जयप्रकाश मौर्य और जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक के. के. सिंह ने प्रभावी ढंग से किया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *