Banaras Railway Engine Factory: केंद्रीय चिकित्सालय में अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का लोकार्पण



रेलवे डेस्क। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के केंद्रीय चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। बरेका महाप्रबंधक  नरेश पाल सिंह ने अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) का विधिवत लोकार्पण किया और साथ ही एक नए, सुविधायुक्त ओपीडी भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया।

आधुनिक सर्जरी की सुविधा होगी उपलब्ध

नव-निर्मित मॉड्यूलर ओटी को नवीनतम तकनीकों से सुसज्जित किया गया है। इसकी डिज़ाइन ऐसी है कि सर्जरी के दौरान चिकित्सकों को सभी आवश्यक उपकरण तुरंत उपलब्ध हों, साथ ही संक्रमण नियंत्रण के लिए यह थियेटर अत्यंत प्रभावी है। इसमें आधुनिक सर्जरी जैसे घुटना प्रत्यारोपण एवं लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन अधिक सुरक्षित एवं संक्रमण रहित वातावरण में संभव होंगे।

कर्मचारियों और उनके परिजनों को अत्याधुनिक परामर्श और उपचार की सुविधा

महाप्रबंधक श्री सिंह ने पूर्व निरीक्षण के दौरान ही अस्पताल के ओपीडी क्षेत्र को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए थे। उसी क्रम में आज नए ओपीडी भवन के निर्माण का विधिवत भूमि पूजन भी किया गया। यह भवन कर्मचारियों और उनके परिजनों को अत्याधुनिक परामर्श और उपचार की सुविधा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर  सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर  विवेक शील, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर  विनोद कुमार शुक्ला, संयुक्त सचिव कर्मचारी परिषद  श्रीकांत यादव सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

बरेका प्रशासन की इस पहल से अब कर्मचारियों को बेहतर, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं सुलभ होंगी, जिससे संस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं में नई ऊंचाई जुड़ गई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *