उत्तर रेलवे: जैतीपुर स्टेशन पर ‘गति शक्ति’ परियोजना के कार्यों के कारण कई ट्रेनें नियंत्रित और पुनर्निर्धारित, यात्रियों से की गई सहयोग की अपील
22 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक दर्जनों ट्रेनों के समय में बदलाव, यात्रियों से समय पूर्व जानकारी लेने की सलाह
वाराणसी— उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर सेंट्रल-लखनऊ खण्ड के जैतीपुर स्टेशन पर ‘गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल’ के निर्माण कार्य को लेकर प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य किए जा रहे हैं। इस निर्माण कार्य के चलते रेलवे प्रशासन द्वारा कई ट्रेनों के संचालन को नियंत्रित (डिले) तथा पुनर्निर्धारित (रीशेड्यूल) किया गया है।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने गंतव्य की ट्रेन का अपडेटेड समय अनिवार्य रूप से जांच लें, जिससे असुविधा से बचा जा सके।
🔻 नियंत्रित (डिले) की गई ट्रेनें
04071 दरभंगा-दिल्ली विशेष गाड़ी
22 जुलाई को 100 मिनट
25, 29 जुलाई और 01 अगस्त को 160 मिनट
11109 झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस
23 जुलाई को 30 मिनट
29 जुलाई से 02 अगस्त तक 90 मिनट
11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
25-26 जुलाई: ECR पर 25 मिनट, NER पर 25 मिनट
28 जुलाई से 01 अगस्त तक: ECR और NER पर 20-20 मिनट
12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस
26 जुलाई और 02 अगस्त को NER पर 15 मिनट
04093 जोगबनी-आनंद विहार विशेष गाड़ी
26 जुलाई को मार्ग में 180 मिनट
12511 गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस
27, 31 जुलाई और 01 अगस्त को NER पर 15 मिनट
12512 तिरुवनंतपुरम-गोरखपुर एक्सप्रेस
27, 29, 30 जुलाई को: SCR पर 40 मिनट, CR पर 60 मिनट, WCR पर 60 मिनट, NCR पर 50 मिनट
19401 साबरमती-लखनऊ एक्सप्रेस
28 जुलाई को: NCR पर 60 मिनट, NWR पर 60 मिनट, NER पर 30 मिनट
12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ एक्सप्रेस
29 जुलाई से 02 अगस्त तक NCR पर 90 मिनट
12004 नई दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस
29 जुलाई से 02 अगस्त तक NCR पर 20 मिनट
15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस
27 जुलाई को NCR पर 10 मिनट
22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
29 जुलाई को NER पर 60 मिनट
12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस
28 जुलाई को मार्ग में 15 मिनट
12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस
28 जुलाई और 02 अगस्त: SCR पर 40 मिनट, CR पर 60 मिनट, WCR पर 60 मिनट, NCR पर 50 मिनट
19715 जयपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस
29 जुलाई और 01 अगस्त को: NWR पर 30 मिनट, NCR पर 40 मिनट, NER पर 80 मिनट
12103 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस
29 जुलाई को मार्ग में 15 मिनट
12589 गोरखपुर-चर्लपल्ली एक्सप्रेस
30 जुलाई को मार्ग में 15 मिनट
12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
30 जुलाई को मार्ग में 15 मिनट
19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस
31 जुलाई को: NR पर 60 मिनट, NWR पर 60 मिनट, NCR पर 30 मिनट22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस
30 जुलाई को मार्ग में 15 मिनट15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस
31 जुलाई को मार्ग में 35 मिनट15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस
31 जुलाई को गोरखपुर से 30 मिनट रीशेड्यूल
रेलवे की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित रेलवे स्टेशनों, हेल्पलाइन नंबरों, वेबसाइट या मोबाइल ऐप्स के माध्यम से ट्रेन के अद्यतन समय की जानकारी अवश्य लें। इस अस्थायी बदलाव का उद्देश्य रेल अवसंरचना को सशक्त बनाना है, जिससे भविष्य में यात्री सुविधाएं और बेहतर हो सकें।