गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए बड़ा बदलाव किया है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर होने वाली ट्रेनों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने 4 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन अब गोविंदपुरी स्टेशन से करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव 26 जुलाई 2025 से लागू होगा और इसके बाद ये ट्रेनें चंदारी-गोविंदपुरी-पनकीधाम मार्ग से होकर चलेंगी। वर्तमान में ये ट्रेनें चंदारी-कानपुर सेंट्रल मार्ग से गुजरती हैं।
| वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी: फिर शुरू हुई ट्रेन टिकट पर छूट, लेकिन नए नियमों के साथ |
बदले गए स्टेशनों और ट्रेनों की सूची:
-
22970 बनारस-अजमेर एक्सप्रेस
26 जुलाई 2025 से यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल के बजाय गोविंदपुरी स्टेशन पर रात 03:25 बजे पहुंचेगी और 03:30 बजे रवाना होगी। -
12581/22581 बनारस/बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस
24 जुलाई 2025 से गोविंदपुरी स्टेशन पर 03:50 बजे पहुंचेगी और 03:55 बजे रवाना होगी। -
12449 गुवाहाटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस
26 जुलाई से यह ट्रेन परगनवदीनपुरी स्टेशन पर 06:30 बजे पहुंचेगी और 06:35 बजे रवाना होगी। -
22427 बलिया-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
27 जुलाई से कानपुर सेंट्रल के बजाय परगनवदीनपुरी स्टेशन पर 06:30 बजे पहुंचेगी। -
12582/22582 नई दिल्ली-बलिया/बनारस एक्सप्रेस
24 जुलाई से गोविंदपुरी स्टेशन पर 04:20 बजे पहुंचेगी और 04:25 बजे रवाना होगी। -
12450 नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस
27 जुलाई से परगनवदीनपुरी स्टेशन पर सुबह 05:15 बजे पहुंचेगी। -
22428 आनंद विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस
26 जुलाई से गोविंदपुरी स्टेशन पर सुबह 05:10 बजे पहुंचेगी और 05:15 बजे रवाना होगी। -
20941 अजमेर-अवध एक्सप्रेस
26 जुलाई से यह ट्रेन गोविंदपुरी स्टेशन पर 19:20 बजे पहुंचेगी और 19:25 बजे रवाना होगी।
भोपाल स्टेशन पर बच्चों को गेम, बड़ों को बुफे – ₹50 में लग्ज़री लाउंज की सुविधा |
यात्रियों से अपील:
पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने टिकट और समय-सारणी की दोबारा जांच कर लें। सभी ट्रेनें अब कानपुर सेंट्रल के बजाय गोविंदपुरी या परगनवदीनपुरी स्टेशन से संचालित होंगी। इससे रेलवे के संचालन में आसानी होगी और यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत मिलेगी।
अधिक जानकारी के लिए यात्री ner.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं
