वाराणसी— यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर-बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15103/15104) का दो मिनट का स्थायी ठहराव अब चौरीचौरा रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित कर दिया गया है। इसका औपचारिक शुभारंभ आज गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, विधायक (चौरीचौरा) श्रवण कुमार निषाद, मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) आशीष जैन और क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
चौरीचौरा स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में कमलेश पासवान ने चौरीचौरा के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि यह स्थान भारत के स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली प्रतीक है और अब इसे यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टेशन का रूपांतरण किया गया है, सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, और अब गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव इस दिशा में एक अहम कदम है।
कमलेश पासवान ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से चौरीचौरा, भटनी, देवरिया, सलेमपुर, मऊ और वाराणसी जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह सुविधा न केवल आम जनता के लिए सहूलियत बढ़ाएगी, बल्कि इस क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति देगी। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में चौरीचौरा क्षेत्र में रेल ओवर ब्रिज, फ्लाईओवर और सड़कों के विस्तार जैसी योजनाओं को भी धरातल पर उतारा जाएगा।
विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने कमलेश पासवान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनका चौरीचौरा के विकास के प्रति समर्पण प्रशंसनीय है। विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव चौरीचौरा के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की।
मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने बताया कि स्थानीय जनता की लम्बे समय से मांग और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 15103 गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस अब प्रतिदिन 16:52 बजे चौरीचौरा स्टेशन पर पहुंचेगी और 16:54 बजे रवाना होगी। वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस अगले दिन यानी 3 अगस्त 2025 से सुबह 10:09 बजे स्टेशन पर पहुंचेगी और 10:11 बजे रवाना होगी।
