रेलवे का तोहफा: अब सितंबर तक चलेगी पाटलिपुत्र-बलिया मेमू स्पेशल



छपरा/पटना। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पाटलिपुत्र-बलिया-पाटलिपुत्र मेमू विशेष ट्रेन (05297/05298) के परिचालन को 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक के लिए 92 अतिरिक्त फेरों तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पहले 30 जून 2025 तक ही चल रही थी।

रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, ट्रेन में 8 कोच का मेमू रेक लगाया गया है और इसका स्टॉपेज व समय पहले की तरह ही रहेगा।

पाटलिपुत्र से चलने का समय:

05297 पाटलिपुत्र-बलिया मेमू विशेष गाड़ी 01 जुलाई से 30 सितम्बर,2025 तक पाटलिपुत्र से 08.15 बजे प्रस्थान कर दीघा ब्रिज हाल्ट से 08.22 बजे, भरपुरा पहलेजाघाट से 08.39 बजे, परमानन्दपुर से 08.51 बजे, नयागांव से 08.58 बजे, सीतलपुर से 09.06 बजे, दिघवारा से 09.15 बजे, अवतार नगर से 09.24 बजे, बड़ा गोपाल से 09.41 बजे, गोल्डिनगंज से 10.07 बजे, छपरा कचहरी से 10.31 बजे, छपरा से 10.45 बजे, गौतम स्थान से 10.58 बजे, मांझी से 11.08 बजे, बकुलहा से 11.18 बजे, सुरेमनपुर से 11.27 बजे, दल छपरा से 11.33 बजे, रेवती से 11.39 बजे, सहतवार से 11.49 बजे तथा बांसडीह रोड से 12.28 बजे छूटकर बलिया 12.45 बजे पहुंचेगी ।

इन स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा फायदा:

वापसी यात्रा में 05298 बलिया-पाटलिपुत्र मेमू विशेष गाड़ी 01 जुलाई से 30 सितम्बर,2025 तक बलिया से 13.00 बजे प्रस्थान कर बांसडीह रोड से 13.13 बजे, सहतवार से 13.47 बजे, रेवती से 14.03 बजे, दल छपरा से 14.09 बजे, सुरेमनपुर से 14.16 बजे, बकुलहा से 14.25 बजे, मांझी से 14.34 बजे, गौतम स्थान से 14.53 बजे, छपरा से 15.20 बजे, छपरा कचहरी से 15.29 बजे, गोल्डिनगंज से 15.49 बजे, बड़ा गोपाल से 16.01 बजे, अवतार नगर से 16.11 बजे, दिघवारा से 16.20 बजे, सीतलपुर से 16.27 बजे, नयागांव से 16.34 बजे, परमानन्दपुर से 16.44 बजे, भरपुरा पहलेजाघाट से 17.31 बजे तथा दीघा ब्रिज हाल्ट से 17.42 बजे छूटकर पाटलिपुत्र 17.55 बजे पहुंचेगी ।

यात्रियों की मांग पर रेलवे का निर्णय

रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा, मांग और रूट पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया है। दैनिक यात्रियों, छात्रों और व्यापारियों को इससे काफी राहत मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले समय-सारणी की पुष्टि रेलवे की अधिकृत वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से कर लें।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *