Civil Defence Volunteers: रेलवे की ‘सुरक्षा सेना’ तैयार, आपदा में निभाएंगे अहम भूमिका



वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी  बलिंदर पाल की अध्यक्षता में वाराणसी मंडल की सिविल डिफेंस की मासिक बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन  बनारस स्टेशन और बनारस कोचिंग डिपो स्थित संयुक्त प्रशिक्षण केंद्र में किया गया।

प्रशिक्षण कार्यशाला में सिविल डिफेंस वालेंटियर्स को आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, सर्पदंश, हृदयाघात एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में त्वरित व प्रभावी प्रतिक्रिया देने की जानकारी दी गई। वालेंटियर्स को आग बुझाने की तकनीक, सीपीआर देना, कृत्रिम श्वसन, प्राथमिक चिकित्सा, जहर के प्रभाव को नियंत्रित करना आदि महत्वपूर्ण उपायों का अभ्यास कराया गया।

कार्यशाला में बताया गया कि नागरिक सुरक्षा संगठन एक स्वैच्छिक आपातकालीन सेवा समूह है जो आपदा की घड़ी में फ्रंटलाइन सेवाओं का सहयोग करता है। ये वालेंटियर्स सामुदायिक कार्यक्रमों, स्कूलों में जागरूकता अभियान और आपात स्थितियों में राहत कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं।

मासिक बैठक के दौरान चर्चा हुई कि सिविल डिफेंस वालेंटियर्स का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों और सार्वजनिक व निजी संपत्ति को प्राकृतिक आपदा, मानवजनित संकट या अन्य आपातकालीन परिस्थितियों से सुरक्षित रखना है। वे भीड़-भाड़ वाले आयोजनों, स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर चेतना और तैयारी बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

इस अवसर पर शिव शंकर सिंह, देवानंद यादव, अनिल यादव, भगुनाथ यादव, आदित्य भंडारी, पप्पू कुमार, अतुल मिश्रा, संजय कुमार सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, शाहब हुसैन समेत अन्य अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिक सुरक्षा वॉलंटियर्स को आपदा प्रबंधन में दक्ष बनाकर समाज के लिए एक भरोसेमंद सहायता प्रणाली खड़ी करना है, जो संकट की घड़ी में तत्परता से सेवा दे सके।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *