Railway News: रेलवे की परंपरा कायम, रिटायरमेंट के दिन ही 2 अधिकारियों और 17 कर्मचारियों को मिला पूरा बकाया



रेलवे डेस्क। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल कार्यालय में सेवानिवृत्त होने वाले दो अधिकारियों और 17 कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रेमचंद सभागार कक्ष में आयोजित सादे समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समापक धनराशि का भुगतान किया गया।

सेवा के बाद का जीवन परिवार और समाज को दें

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में तकनीकी बदलावों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए कर्तव्यनिष्ठा से दायित्वों का निर्वहन किया है। कुंभ जैसे बड़े आयोजन में इन कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सेवा के बाद का जीवन परिवार और समाज को देने का है, और इसी भावना से सभी अपने सामाजिक और नैतिक दायित्वों का निर्वहन करें।

मंडल रेल प्रबंधक ने यह भी बताया कि वाराणसी मंडल में वर्षों से यह परंपरा रही है कि सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी प्रकार की देयों का पूरा भुगतान किया जाता है। यह लेखा और कार्मिक विभाग के बेहतर समन्वय और कठिन परिश्रम का परिणाम है। समारोह में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवा मेडल प्रदान कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

यह जीवन की अर्जित पूंजी है और इसे सुरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक

मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने पीपीओ, सेवा प्रमाण पत्र, पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेजों की जानकारी विस्तार से दी और कर्मचारियों को सचेत किया कि वे अपनी प्राप्त धनराशि को सावधानीपूर्वक उपयोग करें। भावनात्मक या भ्रामक प्रस्तावों से सतर्क रहने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि यह जीवन की अर्जित पूंजी है और इसे सुरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी दयाशंकर प्रसाद, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक अरविन्द पाण्डेय समेत लेखा और कार्मिक विभाग के निरीक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

31 मई 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में सहायक मंडल वित्त प्रबंधक संजय कुमार और सहायक मंडल नगर अभियंता अनिल कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।

कर्मचारियों में निम्नलिखित शामिल थे:

  • इन्द्रावती देवी (कार्यालय सहायक, वाराणसी)
  • कुमार मिश्रा (मुख्य टिकट निरीक्षक, गोरखपुर पूर्व)
  • संजय कुमार गुप्ता (वाणिज्य अधीक्षक, औड़िहार)
  • अनिल कुमार मिश्रा (कांटा वाला, रेवती)
  • संजय कुमार श्रीवास्तव (स्टेशन अधीक्षक, वाराणसी)
  • अवदेश कुमार (स्टेशन मास्टर, पिपरीडीह)
  • अरविन्द कुमार राय (स्टेशन अधीक्षक, प्रयागराज रामबाग)
  • राज किशोर राम (स्टेशन अधीक्षक, छपरा कचहरी)
  • बद्री मंडल (वरिष्ठ तकनीशियन, वाराणसी)
  • जनार्धन प्रसाद सिंह (वरिष्ठ तकनीशियन, छपरा)
  • अरविन्द शर्मा (वरिष्ठ सिगनल मेंटेनर, देवरिया सदर)
  • कैदी सिंह (वरिष्ठ तकनीशियन, बनारस)
  • ममता श्रीवास्तव (मुख्य कार्यालय अधीक्षक, वाराणसी)
  • प्रीतम सिंह (वरिष्ठ तकनीशियन, वाराणसी सिटी)
  • सुरेश सिंह, रामलाल यादव, रामशंकर (ट्रैकमैन, सलेमपुर और वाराणसी)
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *